गुरुवार को पाकिस्तान ने हक्कानी आतंकी नेटवर्क के कब्जे से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को रिहा कराया था. उन्हें पांच साल पहले अपहृत किया गया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने घटना को लेकर कहा, ‘कल पाकिस्तान के साथ कुछ चीजें हुईं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने खुलेआम कहा है कि पाकिस्तान ने इतने सालों से हमारे देश का जबरदस्त फायदा उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ हमारे वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है और उन्हें तथा दूसरे देशों को एक राष्ट्र के तौर पर दोबारा हमारा सम्मान करना होगा.’
अमेरिकी अधिकारियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान बलों ने एक अभियान चला कर अमेरिकी नागरिक कैटलिन कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके तीन बच्चों को हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से रिहा करवाया था. वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा के दौरान इस दंपति का अपहरण कर लिया गया था. उनके तीन बच्चे अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहते हुए ही पैदा हुए.