खबरगुरू (अमेरिका) 5 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ये एकदम ठीक नहीं है. ट्रंप ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल से जो भी देश अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएगा उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि 43 दिन में जो किया है वह कई सरकारें अपने 4 या 8 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाईं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमें पिछले प्रशासन से आर्थिक तबाही और मुद्रास्फीति का दुःस्वप्न विरासत में मिला है। उनकी नीतियों ने ऊर्जा की कीमतों को बढ़ा दिया… लाखों अमेरिकियों के लिए जीवन की आवश्यकताओं को पहुंच से बाहर कर दिया… हमने 48 वर्षों में सबसे खराब मुद्रास्फीति का सामना किया… राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस क्षति को दूर करने और अमेरिका को फिर से किफायती बनाने के लिए हर रोज संघर्ष कर रहा हूं।”