खबरगुरु (रतलाम) 19 जुलाई। गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में थाना औद्धोगिक क्षेत्र रतलाम ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 गैस सिलेंडर भी बरामद किए है।
औद्धोगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि अपराधी विशाल उर्फ मांग्या पिता विजय, राहुल उर्फ बापू पिता राजु सोलंकी पिछले कई दिनों से अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे, वह सिलेंडर की कालाबाजारी करने के साथ मौका देखकर चुराने का काम भी करते थे। उन्होंने सिलेंडर के अवैध कारोबार के लिए गोदाम भी ले रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है हो सकता है इसमें और भी आरोपियों शामिल हो। आरोपियों के पास से 10 गैस सिलेंडर बरामद हुए है।
[box type=”shadow”]
कोरोना में हुए बेरोजगार, शुरू कर दी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी
दोनों आरोपी गैस एजेंसियों के वाहनों पर गैस टंकी उतारने चढ़ाने का काम करते थे। कोरोना काल में दोनो बेरोजगार हो गए थे। बेरोजगार होने के बाद दोनो ने गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का प्लान बनाया और गैस सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू कर दी। गैस सिलेंडर चुराने के बाद इन्हें रिफिल करवाकर इन दोनों आरोपियों ने गैस टंकियों को लेकर अवैध कारोबार शुरू कर दिया।