खबरगुरू (रतलाम/सैलाना) 16 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही रतलाम पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में सैलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 36.76 किलो चांदी बरामद की है।
थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि सोमवार सुबह सैलाना पुलिस को रतलाम-बांसवाडा की एक बस में चेकिंग के दौरान अलग-अलग बैग में 36 किलो 750 ग्राम से अधिक चांदी मिली। पुलिस ने चांदी के साथ दो भाई प्रताप और बहादुर निवासी आगरा को पकड़ा है। दोनो भाई बस से चांदी बासवाड़ा लेकर जा रहे थे। उनसे पूछताछ में चांदी के बिल नहीं बता पाए। पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।