खबरगुरू (रतलाम) 11 अप्रैल। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीएसपी कार्यालय के सामने शुक्रवार तड़के अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिला सहित तीन घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के तकरीबन 5 बजे पिकअप वाहन क्रमांक MP46ZC7751 ने अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो को टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए साइड में खड़े ठेले में जा घुसी। पिकअप वाहन सब्जियां से भरा हुआ था। हादसे में ऑटो सवार दो महिला और एक पुरुष घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
ये है घायल
दुर्घटना ने रिहान पति शाकिर (65), शाकिर पिता सैफुद्दीन (70) और खातिजा पति हुसैन (35) घायल हुए है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।