🔴 यह विकास का महामार्ग है, सफलता और समृद्धि आएगी- केंद्रीय मंत्री गडकरी
🔴 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले किया पौधारोपण
खबरगुरु (रतलाम) 16 सितंबर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रतलाम के जावरा में निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले जावरा के भूतेड़ा गांव में एक्सप्रेसवे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने करीब 2 किलोमीटर तक फार्च्यूनर कार 150 किमी की गति से चलाकर सड़क का टेस्ट ड्राइव लिया। इस दौरान सड़क की मजबूती व गुणवत्ता की जांच की। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सड़क की क्वालिटी अच्छी है।

सवाई माधोपुर में कार्य नहीं हुआ है जितना कि मध्य प्रदेश में जिम्मेदार गुप्ता ने किया
8 लेन हाईवे (8 lane highway) निर्माण कार्य का अवलोकन करने के बाद श्री गडकरी ने बोला कि सवाई माधोपुर में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे कहा मौसम बहुत खराब है। हो सकता है आगे रतलाम की यात्रा रद्व करना पडे, तो मैंने पायलट से कहा चलो जो होगा देखा जाएगा और आप लोगों के बीच आ गया हूं। निर्माण कार्य का अवलोकन किया है । इतना अच्छा सवाई माधोपुर में कार्य नहीं हुआ है जितना कि मध्य प्रदेश में जिम्मेदार गुप्ता ने किया है।
काम ठीक से नहीं हुआ तो मैं साहब लोगो को बोलता हुं कि आप जाएंगे अंदर
श्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रतलाम के बाजू में एमपीआईडीसी द्वारा 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में निवेश क्षेत्र एनएचआई को दिया जाएगा । तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशिप में इसका विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम ठीक से नहीं हुआ तो मैं साहब लोगो को बोलता हुं कि आप अंदर जाएंगे। हालांकि रतलाम में अभी तक के निर्माण कार्य को लेकर गडकरी संतुष्ट रहें। उन्होंने कहा कि सड़क की क्वालिटी अच्छी है। एक्सप्रेस-वे आसपास के क्षेत्र में आर्थिक विकास गतिविधियों का तेजी से विकास संभव होगा।

मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर का काम हो गया पूरा
मध्य प्रदेश में लगभग साढ़े 8 हजार करोड़ की लागत से 245 किलोमीटर बनने वाला यह 8 लेन मंदसौर, रतलाम और झाबुआ क्षेत्र क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। 245 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 1350 किमी है। श्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर मात्र 12 घंटे में और रतलाम से दिल्ली या रतलाम से मुंबई का सफर मात्र 6 घंटे मे पूरा हो जाएगा।
युवाओं को प्राप्त होंगे रोजगार के अनेक अवसर
ये हाईवे विशेषकर मध्यप्रदेश और कुछ राज्यो में आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रो से गुजर रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। अगर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर ट्राफिक बढ़ा तो इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन से 12 लेन करेंगे। इस एक्सप्रेस में लॉजिस्टिक पार्क, औद्योगिक केंद्र, कृषि उत्पादन केंद्र, खाद्य प्रसंस्करण केंद्र, शिक्षा केंद्र और मनोरंज केंद्र भी प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों हाइवेज मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन बनेंगे और इससे लोगों का बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेंगे। यहां पर बने रोड की क्वॉलिटी अच्छी है और यही क्वॉलिटी मेंटेन की जाएगी।
[/box]वाहनों को ग्रीन हाइड्रोजन से चलाने की तैयारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिथियम आयन (Lithium Ion) और हाइड्रोजन सेल (Hydrogen Cell) जैसे वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में संभावना टटोलने के लिए कदम उठाया है। श्री गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन पर हमारी रेल्वे चलेगी। विश्व में ग्रीन हाइड्रोजन पर हम नं1 बनेंगे। बायो इथेनोल का उपयोग कर गाड़ियो को चलाया जाएगा। इससे हमारे देश के किसानो को फायदा मिलेगा। वातावरण भी दूषित नही होगा। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच केंद्रीय मंत्री ने वैकल्पिक ईंधन के तौर पर एथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ाने की बात कही।
जावरा विधायक डॉ पाण्डे और रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिए सुझाव पत्र
क्षेत्र के विकास को लेकर जावरा विधायक डॉ पाण्डे द्वारा दिए सुझाव पत्रों में उल्लेख किया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में उच्चतम स्तर की लहसुन, श्रेष्ठ खसखस (पोस्ता दाना), बेहतर क्वालिटी की सोयाबीन, गेंहू उद्यानिकी फसलो में संतरा, अमरुद, एपल बेर , अंगूर, मटर, टमाटर, प्याज आलू इत्यादि फसलो का उत्पादन बड़ी संख्या में होता है। इसके साथ ही झाड़ू, चटाई, दरी निर्माण जैसे विभिन्न कुटीर, लघु व् सूक्ष्म उद्योग भी संचालित होते है, जो रतलाम जिले के अलावा मंदसौर,नीमच व् उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में क्रियाशील हैं। इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु एक्सप्रेस–वे से जोड़ा जाकर एग्रो बेस्ड ओद्योगिक हब बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान करेहैं। मुम्बई –दिल्ली ओद्योगिक कारीडोर में सम्मिलित जावरा निवेश क्षेत्र के विकास हेतु म.प्र.शासन ने बहु-उत्पाद ओद्योगिक क्षेत्र कार्ययोजना स्वीकृत की हैं। ओद्योगिक क्षेत्र के आधारभूत विकास हेतु कार्य किये जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन जावरा के समीप स्थित इस ओद्योगिक क्षेत्र को एक्सप्रेस–वे से कनेक्टिविटी प्रदान की जाए।
म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में रतलाम में 1800 हेक्टेयर क्षेत्र का किया जाएगा विकास
विधायक चेतन्य काश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि रतलाम में 1800 हेक्टेयर में निवेश क्षेत्र को निर्मित करने के संबंध में उनकी म.प्र. सरकार से भी चर्चा हो गई है। श्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि यदि एमपीआईडीसी यह जमीन एनएचआई को देगा तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में इसका विकास किया जाएगा। जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेसमेंट एनएचआई करेगा। री गडकरी ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप ने उन्हें बताया कि रतलाम में 1800 हेक्टेयर में निवेश क्षेत्र को निर्मित करने के संबंध में उनकी म.प्र. सरकार से भी चर्चा हो गई है। श्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि यदि एमपीआईडीसी यह जमीन एनएचआई को देगा तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में इसका विकास किया जाएगा। जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेसमेंट एनएचएआई करेगा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, प्रोजेक्ट ऑफिसर रविंद्र गुप्ता व उज्जैन संभाग तथा रतलाम जिले के अधिकारी एवं स्थानीय बीजेपी नेता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के कवरेज के लिए भोपाल, उज्जैन, एवं रतलाम जिले से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, पत्रकार उपस्थित थे।