🔴250 मेहमानों को भोजन भी कराया, कई रस्में निभाई
खबरगुरु (नरसिंहपुर) 9 फरवरी। आपने अभी तक कई अनोखे शादी- ब्याह के बारे में सुना होगा। आज हम आपको एक अनोखी शादी की खबर बता रहे हैं। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तोता और मैना की शादी हुई है। इसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं।
शादी में निभाई गई कई रस्में
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 5 फरवरी को तोता और मैना की अनोखी शादी हुई है जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैना रिंकी और तोता मिंटू की शादी धूमधाम से मनाई गई है। इस अनूठी शादी में कई रस्में लगन, बारात, पंगत निभाई गई है। बकायदा शादी में 250 मेहमानों को भोजन भी कराया गया। शादी से पहले दोनों की कुंडली भी मिलाई गई और शादी के बाद दुल्हन बनी रिंकी की ससुराल से विदाई की और दूल्हा तोता मिंटू अपनी दुल्हन रिंकी को साथ लेकर गया। गुरुवार को मैना की ससुराल से विदाई हुई। विवाह के पूर्व जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार तोता चिंटू को परिहार परिवार की मैना पिंकी के लिए सौंपा दिया।
इसलिए रखा शादी का प्लान
पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा के घर में मिंटू और चिंटू के नाम के दो तोते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर में रिंकी और पिंकी नाम की दो मैना हैं। यहां तोता और मैना एक-दूसरे को देखकर चहकने लगते है ऐसा लगता है मानो भगवान ने दोनो को एक-दूजे के लिए ही बनाया हो। दोना के इस प्यार को देखते हुए दोनो परिवार वालो ने इनके शादी का कार्यक्रम रखा।