सर्दी का सितम जारी है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पूरा उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है. पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी और ठंडी हवाओं की वजह से मैदानी इलाके शीतलहर की मार झेल रहे हैं. लेह लद्दाख में पारा माइनस 10 डिग्री के ऊपर नहीं उठ रहा तो यूपी के बहराइच में तापमान दो डिग्री के आसपास पहुंच गया. वहीं, हरिद्वार में भिखारियों को ठंड से बचाने के लिए पुलिस उन्हें जेल में डाल रही है.
कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है.
ठंड की वजह से हरिद्वार में तीन लोगों की मौत की खबर है. ऐसे में भिखारियों को ठंड से बचाने के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार की पुलिस ने अनोखा तरीका खोज निकाला है. खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर भिखारियों को पुलिस उठाकर जेल में डाल रही है, ताकि उन्हें सर्दी के सितम से बचाया जा सके. हरिद्वार में रात में तापमान पांच डिग्री तक गिर जाता है. डीएम ने आदेश दिए हैं कि भिखारियों को जेल में रखा जाए.
मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. इसके चलते 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया, जबकि 50 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सर्दी अभी और सताएगी, तेज हवाएं चलने से कोहरा तो कुछ दिन में छटने की उम्मीद है. लेकिन शीतलहर का प्रकोप पूरे उत्तर भारत पर यूं ही जारी रहेगा.