खबरगुरु (भोपाल) 30 अप्रैल। मध्यप्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं हो सकेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से कहा है, 3 मई तक 2 से ढाई लाख डोज उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। तीन मई तक टीके मिलने की संभावना जताई गई है, इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम इसके बाद घोषित होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए कही। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाने का काम पहले की तरह चलता रहेगा।
[box type=”shadow” ]
जैसे निर्माता कंपनियों से टीके के डोज प्राप्त होंगे, वैसे टीकाकरण किया जाएगा
मध्य प्रदेश में गुुरुवार को 1 मई को वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 45 साल तक के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सरकार को देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट ने सूचना दी कि 5 दिन से पहले वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के अफसरों से बात की। इसके बाद तय किया गया कि 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी निशुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से टीके के डोज प्राप्त होंगे, वैसे-वैसे टीकाकरण किया जाएगा।
[/box]