खबरगुरु (उज्जैन) 17 जनवरी। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जाजै ने 20 जनवरी 2022 से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) के हस्ताक्षर से 17 जनवरी 2022 को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में बताया गया है कि नया टाइम टेबल अलग से घोषित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के चलते सभी कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने की मांग तेज हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने कुलपति व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अग्रणी महाविद्यालय (शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय) रतलाम के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विक्रम विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आनलाइन अथवा ओपन बुक के माध्यम से कराने की मांग कर चुका है।