पिछले हफ्ते वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 496 रुपए वाला एक नया पैक जारी किया था. अब कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए डाटा और वॉयस ऑफर पेश किए हैं. वोडाफोन ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 493 रुपए, 299 रुपएवाले नए वॉयस कॉलिंग पैक पेश किए हैं. इन दोनों प्लान की वैधता 84 दिन रखी गई है. जबकि 49 रुपए और 96 रुपए वाले डाटा पैक की वैधता 28 दिन है. 49 रुपए वाले डाटा पैक में 28 दिन के लिए मुफ्त 1 GB 3G/4G डाटा मिलता है. वहीं 96 रुपए वाले पैक में 2 GB 3G/4G डाटा मिलेगा. 493 रुपए वाले रीचार्ज की बात करें तो इसमें यूजर को 84 दिन तक हर रोज 1 GB 3G/4G डाटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलेगी. वहीं 299 रुपए वाले पैक में 84 दिन के लिए हर रोज 1GB 3G/4G डाटा मिलेगा. जबकि इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा है. आपको बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा यूजर को केवल वोडाफोन नेटवर्क पर ही मिलेगी.
वोडाफोन इंडिया जारी किया 496 रुपए वाला एक नया पैक

admin
Related Posts
-
रतलाम: कान्वेंट स्कूल ने परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया, मौके पर पहुंचे महापौर, प्रिंसिपल को लगाई फटकार, जुर्माना लगाने और FIR के लिए कहा
-
बैकफुट पर ट्रंप : टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
-
रतलाम : महिला ने सल्फास की गोलियां खाई, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह