खबरगुरू (रतलाम) 7 दिसंबर । पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र गुरूवार को रतलाम रेल मंडल के दौरे पर पहुंचे। दाहोद-रतलाम खंड के संरक्षा निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने दाहोद, मेंघनगर एवं रतलाम स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान जीएम ने शाम को पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कई रेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौैंपे।
दाहोद से रतलाम रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए जीएम अशोक कुमार मिश्र शाम को 6:30 पर रतलाम पहुंचे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री मिश्र ने बताया की जनरल इंस्पेक्शन अच्छा रहा। ट्रेन की स्पीड़ को लेकर पहले फेज में मुम्बई से अहमदाबाद और दूसरे फेज में बड़ोदा से लेकर नागदा तक कार्य किया जा रहा है। आने वाले वर्ष 2024 में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जीएम ने अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता थी वहॉं सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
अमृत स्टेशन के तहत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने निरीक्षण के दौरान दाहोद स्टेशन पर नवनिर्मित विश्रामालय का निरीक्षण करने के साथ ही दाहोद स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही दाहोद में रेलवे कॉलोनी, रेलवे सुरक्षा बल बैरक, हेल्थ यूनिट इत्यादि का निरीक्षण एवं 9000एचपी लोको के निर्माण हेतु निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण एवं उसकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की । दाहोद-मेघनगर के मध्य कर्व संख्या 49, ब्रिज संख्या 142 अप एवं इंजीनियरिंग गैंग का निरीक्षण किया तथा मेघनगर स्टेशन पर कॉलोनी, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, अमृत स्टेशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

मेघनगर से रतलाम के मध्य एलएचएस-64 एवं ओएचई गैंग, पंचपिपलिया टनल, बैंक सेटलमेंट साइट, माइनर आर्क ब्रिज संख्या 230 एवं मानवयुक्त समपार संख्या 79 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्व संख्या 49 से ब्रिज संख्या 142 तक 20 किमी खंड में किमी 636.00 से 648.60 तक लगभग 12 किमी खंड में 120किमीप्रघं की गति से गति परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।
जबतक टिकट बिकेगा तब तक चलेगी ट्रेन
पातालपानी से कालाकुंड के बीच 26 अगस्त से शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन का संचालन हो रहा है। ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी हिस्से में चलाई गई। पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को लेकर जीएम ने कहा कि सफर के लिए कम यात्री होने कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल इसका संचालन अभी बंद करने जा रहा है। पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन अगले वर्ष जुलाई से फिर शुरू की जाएगी। श्री मिश्र ने कहा कि जबतक टिकट बिकेगा तबतक ट्रेन चलाई जाएगी।
श्री मिश्र ने कहा कि अमृत स्टेशन के साथ ही बड़े स्टेशन डेवलपमेंट के लिए रतलाम रेल मंडल के दो स्टेशन उज्जैन और इंदौर का कार्य भी शीघ्र होगा। स्टेशन कैंपस को सुरक्षित किया जाएगा।
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर हो पुनर्विचार
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल ने अनुकंपा नियुक्ति के अस्तित्व प्रकरणों पर विचार के लिए GM को ज्ञापन सोपा इसमें रेलवे कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उदारता पूर्वक अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रतलाम मंडल में काफी संख्या में निचले लेवल के कर्मचारियों की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों को अस्वीकृत किया जा रहा है, जो रेलवे के कर्मचारियों के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से विपरीत है। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर पुनर्विचार करने की बात कही। अनुकंपा नियुक्ति मामले में पत्रकारों के सवाल पर जीएम बोले ये आंतरिका मामला है, बात करते है।



देखे वीडियो