व्हाट्सएप ने हाल ही में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर रोलआउट किया था अपडेट के बाद अब यूजर्स भेजे गए मैसेज को 4096 सेकेंड्स या 68 मिनट और 16 सेकेंड बाद भी डिलीट कर सकते हैं. जबकि पुरानी समय सीमा 420 सेकेंड या 7 मिनट की थी. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. ये गलती मैसेज डिलीट करके सुधारना चाहते हैं तो अब आपके पास 7 मिनट की जगह एक घंटे तक का वक्त मिलेगा जिसमें यूजर्स ये मैसेज डिलीट कर सकते हैं.
WABetaInfo के मुताबिक, फिलहाल ये फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.69 के लिए जारी किया गया है. इस फीचर का स्टेबल वर्जन एंड्रॉयड और ios के लिए जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस अपडेटेड फीचर को स्पॉट किया गया है. जल्द ही ये एप के ऑफिशियल वर्जन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.
ऐसे में WhatsApp द्वारा Android और iOS के लिए नया अपडेट जारी किए जाने के बाद लोगों की शिकायत दूर हो सकती है. नए अपडेट के बाद यूजर्स एक घंटे बाद भी मैसेज डिलीट कर पाएंगे.