खबरगुरू (रतलाम) 27 नवंबर। शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम पार्किग स्टेण्ड से एक नीले रंग की एक्सेस स्कूटी MP43ZD6888 को दिनांक 25 नवंबर को करीब 01.30 से 03.15 के बीच कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये । फरियादी नईम खोखर पिता अनिश खोखर जाति कलाईगल मुसलमाल निवासी 10 सूरजमल जैन नगर रतलाम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने पार्किंग स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात संदेही व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। 26 नवंबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी मांगीलाल पुत्र भैरूलाल खारोल उम्र 38 वर्ष निवासी ईश्वर नगर के कब्जे से नीले रंग की एक्सेस MP43ZD6888 जप्त की गई। उसके साथी यशवंत पिता संजय खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी ईश्वर नगर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई स्कूटी भी आरोपी के घर से जप्त की गई है।
यह है आरोपी
1. मांगीलाल पुत्र भैरूलाल खारोल उम्र 38 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम जिला रतलाम (म0प्र0)
2. यशवंत पिता संजय खटीक उम्र 23 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम जिला रतलाम (म0प्र0)
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
मांगीलाल पुत्र भैरूलाल खारोल उम्र 38 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम जिला रतलाम (म0प्र0) स्टेशन रोड रतलाम के विरुद्ध पूर्व में चोरी में 01 एवं जुआ एक्ट में 01 प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. यशवंत पिता संजय खटीक उम्र 23 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम जिला रतलाम के विरुद्ध मारपीट करने एवम् आर्म्स एक्ट के कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है।
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, सहा. उप.निरी. गिरधारी लाल परमार, प्र0आर0 802 धीरज गावड़े, आर0 765 प्रवेश भूरिया की सराहनीय भूमिका रही है।