खबरगुरु (रतलाम) 19 जनवरी। महिला एवं बाल विकास द्वारा युवतियों को पुलिस सेवा में भेजने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। इसी तारतम्य में अनुकरणीय प्रयास करते हुए मंगलवार को विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया गया।
फिजिकल निकालना ही है साथ में पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहना: श्रीमती विनीता लोढ़ा
पुस्तकालय का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा द्वारा किया गया। इस दौरान वनिता सिंधु, बरखा सहित सभी छात्राएं उपस्थित थीं। श्रीमती लोढ़ा ने पढ़ाई को लेकर समझाइश भी दी और बताया कि तुम्हें फिजिकल तो निकालना ही है साथ में पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहना है तथा पुस्तकें समय पर लेने व जमा कराने के लिए निर्देश भी दिए गए।
खबरगुरू डॉट कॉम से बातचीत में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने बताया की रतलाम में विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत युवतियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए अभी पुस्तकालय में 10 किताबो के 10 सेट की व्यवस्था की गई है। 10 बालिकाओ का ग्रुप बनाकर 10 किताबों का सेट दिया जाएगा। ग्रुप में रोटेशन कर बालिकाएं इनका लाभ ले पाएंगी और 5 दिनो बाद बुक जमा कराना होगी। 5 दिन के बाद दूसरा ग्रुप इसका लाभ ले पाएगा। श्रीमती लोढ़ा के अनुसार पहले चरण में 120 बालिकाएं इस अभियान से जुड गई है। जैसे जैसे संख्या बढे़गी वैसे वैसे सुविधाओ में बढ़ोतरी करेंग। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेंगी।
यह करवा रहे हैं तैयारियां
जिम के व्यायाम के लिए ट्रेनर अमानत खान, श्रवण यादव, पूरब परवर, रिटर्न की तैयारी कराने वाले बजरंग माली, पवन माली, सूर्य प्रकाश, निशांत आदि द्वारा रिटर्न की तैयारी कराई जा रही है।