खबरगुरू (रतलाम) 20 अप्रैल। रतलाम डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे शा चिकित्सा महाविद्यालय में एक दिवसीय लाइव एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से डॉक्टर पहुंचे जिसमें एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी अत्याधुनिक तकनीक से निःशुल्क की गई। इस तरह के सर्जरी वर्कशॉप के आयोजन से छात्र-छात्राओं को एक बेहतर अनुभव प्राप्त होता है। जो भविष्य में इलाज के दौरान काम आएगा।

12 एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई
आयोजन समिति के अध्यक्ष व सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स एवं आयोजन सचिव डॉ देवेन्द्र चौहान ने बताया कि शनिवार को डीन डॉ अनिता मूथा के सरंक्षण में सर्जरी विभाग द्वारा इस कार्यशाला में 12 एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। इसमें मुख्य रूप से फ़ंडोप्लिकेशन, हर्निया की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, पीडियाट्रिक हर्निया, लेज़र व स्टेपलर पद्धति से पाइल्स फिशर की सर्जरी व एंडोस्कोपी शामिल रही। इसके पहले अगस्त 2024 में लाइव ऑपरेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे डॉक्टर
ऑपरेटिंग फैकल्टी के रूप में इंदौर से डॉ अचल अग्रवाल, डॉ सुदेश शारदा, उज्जैन से डॉ मयंक गुप्ता, मंदसौर से डॉ प्रियंक चेलावत, डॉ इशांत चौरसिया ,बड़वानी से डॉ रोहन जैन व सर्जरी विभाग रतलाम से डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ प्रवीण सिंह बघेल, डॉ विक्रम सिंह मुजाल्दे ने मिलकर सारी सर्जरी संपादित की , एनेस्थीसिया विभाग के डॉ शैलेंद्र डावर, डॉ योगेश तिलकर व डॉ उत्सव शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम में रतलाम के वरिष्ठ सर्जन डॉ सुनील राठौर, डॉ. उदय यार्दे, डॉ बीएल तापड़िया, डॉ अभी मेहरा, डॉ गोपाल यादव, डॉ अतुल कुमार, डॉ मिली शाह, डॉ अनिल डावर, डॉ मेहा घोड़ावत आदि ओटी में उपस्थित रहे।