खबरगुरू (रतलाम) 30 अप्रैल। सोमवार 29 अप्रैल को आइएमए रतलाम व मेट्रोपोलिस लैब के संयुक्त तत्वाधान मे कार्यशाला का आयोजन सूभेदार आइएमए हाल में हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डीन मेडिकल कॉलेज रतलाम डॉ अनिता मुथा रही ,अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने की व विशेष आमंत्रित अतिथी पद्मश्री डॉ लीला जोशी रही। सी एम ई की मुख्य वक्ता डॉ कविता मुंजाल थी। कार्यक्रम मे आई एम ए के सभी सदस्यो ने डीन डॉ मुथा का स्वागत किया।
आई एम ए रतलाम के सचिव डॉ देवेंद्र चौहान ने बताया कि डीन के द्वारा उद्भोदन मे मरिजो के हित मे मेडिकल कॉलेज मे सुविधाये बढाने , जिला अस्प्ताल व मेडीकल कॉलेज मे सामंजस्य बढाने, मेडिकल स्टुडेंट्स के पढाई व मेडिकल कॉलेज की सेवाओ मी विस्तार जैसे पीडिएट्रिक सर्जरी यूनिट की स्थापना आदि की जानकारी दी।
कार्यक्रम मे रतलाम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जयंत सुभेदार, डॉ कै. एन के शाह, ,डॉ पद्म घाटे, डॉ एच सी खंडेलवाल, डॉ डबक़रा ,डॉ अरुण पुरोहित, डॉ निलेश वाधवानी, डॉ निर्मल जैन, डॉ पी एन श्रीवास्तव ,डॉ दीनदयाल काकणी , डॉ शेलेंद्र डावर, डॉ प्रवीण बघेल व अन्य डॉक्टर मोजूद रहे । संचालन आई एम ए सचिव डॉ देवेंद्र चौहान ने किया व अंत मे आई एम ए अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह चाहर ने सभी का आभार प्रकट किया।