खबरगुरु (रतलाम) 9 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर शहर के जिले के आदिवासी अंचलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग इकट्टा हुए और रैली के रूप में पौलाग्राउंड के लिए रवाना हुए। जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने जुलूस का विभिन्न स्थानों पर मंच से स्वागत किया। जुलूस में डीजे धुन पर जमकर पारंपरिक नृत्य करते हुए निकले आदिवासी समाज के महिला और पुरूष। जिले भर से आए आदिवासी समाजजन ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम दिखाया तो तीर-कमान के साथ अपनी संस्कृति की झलक भी दिखाई। युवा वर्ग डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।
रैली का रूट चांदनीचौक, चौमुखीपुल, गणेश देवरी, नाहरपुरा होकर छत्रीपुल रहा। रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। रैली में समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अस्त्र – शस्त्र के साथ शामिल हुए। इस दौरान भाजपा ,कांग्रेस और अन्य संगठन से जुड़े आदिवासी नेता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पारंपरिक वेशभूषा में डीजे साउंड पर थिरकते हुए नवयुवकों के साथ महिलाओं ने भी नृत्य किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
देखें वीडियो