खबरगुरु (रतलाम) 10 अगस्त। रतलाम शहर के अमृत सागर तालाब में गुरूवार को युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिवजाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे पुलिस को अमृत सागर तालाब में लाश दिखने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान मुकेश पिता ओंकार गवली उम्र 45 वर्ष निवासी गवली मोहल्ला रतलाम के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। परिजनों ने बताया कि वह 2 दिन से घर नहीं आया था। उसकी तलाश की जा रही थी।