खबरगुरु (नई दिल्ली) 2 अगस्त। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, क्योंकि उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी है।
22 दिन के बाद नानावटी हॉस्पिटल में अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर दी है।
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटीव आई है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब वह घर में आराम करेंगे। साथ ही अभिषेक बच्चन ने उन तमाम लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है, जो अमिताभ बच्चन के लिए लगातार दुआएं मांग रहे थे।
पिछले महीने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।