खबरगुरु ( नई दिल्ली) 18 जुलाई 2019 ।अयोध्या विवाद मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ आज सुबह 10:30 बजे सुनवाई शुरू करेगी। कोर्ट आज मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट देखने के बाद आदेश देगा, अगर कोर्ट पैनल मध्यस्थता प्रकिया बन्द करने को सही मानता है, तो कोर्ट 25 जुलाई से रोजाना सुनवाई का आदेश दे सकता है।
अयोध्या मामले में 25 जुलाई से रोजाना सुनवाई होगी कि नहीं ये सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को तय करेगा. इस विवादित मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई मध्यस्थता कमेटी की प्रगति रिपोर्ट गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ देखेगी।
एक हिंदू पक्षकार ने बीते नौ जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुए आवेदन दायर किया था।पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि मध्यस्थता प्रक्रिया में कोई खास प्रगति नहीं हो रही है। इसलिए जल्द सुनवाई के लिए तारीख लगाई जाए। कोर्ट ने आवेदन पर विचार करने को कहा है।