ख़बरगुरु (लखनऊ):भारतीय वायुसेना आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अपने खतरनाक फाइटर जेट से साथ शक्ति प्रदर्शन कर रही है। सबसे पहले कैरियर एयरक्राफ्ट विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस की लैंडिंग हुई। इसमें से गरुड़ कमांडो अपनी गाड़ियों और साजोसामान के साथ उतरे. यह दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज है. यह विमान किसी भी मिसाइल को डिटेक्ट करने में सक्षम है, इसके बाद फाइटर जेट मिराज-2000 ने टचडाउन किया। वहीं सुपर हरक्यूलिस से उतरे गरुड़ कमांडो ने हवाई पट्टी को घर लिया है।3.2 किमी के रनवे पर ये कोई एयर शो नहीं बल्कि यह एयरफोर्स का ऑपरेशन है। कुल 17 विमान रनवे पर उतरेंगे, जोकि 25 मिनट के अंतराल पर आएंगे। सोमवार को टचडाउन 100 टैंकर पानी से आगरा एक्सप्रेस-वे की धुलाई की गई। छोटे-छोटे सुराख तक को सीमेंट के घोल से भर दिया गया है। रन-वे के दोनों तरफ 100 फीट की फेसिंग लगाई गई है, ताकि कोई अंदर नहीं आ सके। बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां लगाई गई हैं। एयरफोर्स के अफसरों ने ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे इलाके की निगरानी भी की ।
इस अवसर पर यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी सहित तमाम अधिकारी भी उपस्थित हैं। एक्सरसाइज के लिए ग्वालियर, गोरखपुर, बरेली और हिंडन एयरबेस से 17 विमान एक्सप्रेस-वे पहुंचेंगे।