लखनऊ (खबर गुरू) 18 मार्च 2017 : कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री ?? देश की राजनीति में अभी का सबसे बड़ा सवाल यही है। भाजपा की उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद शुरू हुई अटकलों पर अभी तक विराम नहीं लगा है, शाम 4 बजे लखनऊ के लोकभवन में होने वाली विधायक दल की मीटिंग में इसका फैसला होगा। यहां सेंट्रल अॉब्जर्वर के तौर पर वेंकैया नायडू और पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव सीएम का नाम तय करने के लिए मौजूद रहेंगे। रविवार को कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह होगागोवा और मणिपुर में सरकार बना लेने के बाद,बीजेपी ने उत्तराखंड का मुख्यमंत्री भी तय कर लिया है. RSS के प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को शपथ लेंगे. लेकिन बीजेपी के सबसे बड़े चुनावी दुर्ग का नेता तय होना बाक़ी है. शनिवार शाम चार बजे विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी यूपी के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी. यानी उत्तराखंड में जब शपथ ग्रहण समारोह चल रहा होगा, उसी समय यूपी में नेता चुना जा रहा होगा.
आज यूपी के सीएम के नाम की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, स्मृति उपवन में 9 हजार वर्ग मीटर में पंडाल बनाया जा रहा है। स्टेज पर पीएम और बाकी वीवीआईपी रहेंगे, जबकि पंडाल में विधायक और वीआईपी के बैठने का इंतजाम रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7 एसपी, 24 एएसपी, 50 डीएसपी, 550 इंस्पेक्टर, 3370 सिपाही, 18 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 16 कंपनी पीएसी और 500 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, आईजी जोन लखनऊ को नोडल अफसर बनाया गया है।