ख़बरगुरु (इंदौर) 26 जून 2019। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित होने के बाद अब जल्द ही यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई विमानतल को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के बाद अब यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस एयरपोर्ट से पहली अंतरराष्ट्रीय आगामी 15 जुलाई को दुबई के लिए रवाना होगी। पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इंदौर-दुबई-इंदौर का किराया गुरुवार को एयर इंडिया ने कम कर दिया।इंदौर एयरपोर्ट से जारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शैड्यूल के अनुसार, यहां से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दुबाई के लिए उड़ान भरेगी। इसकी शुरुआत आगामी 15 जुलाई से होगी। इस फ्लाइट के लिए सोमवार से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर गत 29 मई को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था।
इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 जुलाई को, टिकट बुकिंग शुरू
admin
Related Posts
-
रतलाम: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विरोध में निकली जन आक्रोश रैली, देखें वीडियो
-
रतलाम: पुलिस ने अवैध ज्वलनशील पदार्थ एवं जहरीली शराब का जखीरा पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में 2024 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित, विद्यार्थियों को शील्ड एवं टाईटन की रिस्ट वॉच प्रदान की