खबरगुरु (रतलाम) 14 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी द्वारा सम्पूर्ण जिले मे आपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भू- माफिया व विभिन्न प्रकार के संगठित अपराध करने वाले माफियाओ जैसे अफीम, डोडा चूरा तस्करी, शराब की तस्करी एवं जनता से लुभावने वादे कर जनता से धोखा धड़ी करने वाली चिट फंड कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये गए है। ऑपरेशन मुक्ति के तहत रतलाम पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेशकों को अभी तक 3 करोड़ 31 लाख से अधिक की राशी वापस कराई है।
कई शिकायत प्राप्त हुई
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे चिट फंड कंपनी की शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर जिले के हर थानों मे विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जनता को जागरूक किया गया। कई कंपनियों की शिकायत बड़ी मात्र मे प्राप्त हुई। निवेशको की निवेश की गई राशि परिपक्वता के बाद भी भुगतान नहीं किये जाने की कई शिकायत प्राप्त हुई।
16 आरोपियों की गिरफ्तार हुई, 13 प्रकरण लंबित
प्राप्त शिकायतों के आधार पर थाना स्टेशन रेड, थाना माणक चौक, थाना रिगनोद, थाना शिवगढ़, थाना सैलाना, थाना आलोट मे सहारा इंडिया, धनवर्षा डेवलपर्स, मालवांचल यु.एस.के, सहारा कोपरेटिव सोसायटी धारा 406,420 भा.द.वि धारा 6(1) म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 के अंतर्गत कुल 16 अपराध पंजीबद्ध किए गए है। इनमें 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 13 प्रकरण लंबित है। कंपनी द्वारा निवेशकों के पैसे लौटना शुरू किए गए है व अभी तक कुल 1384 खाता धारको के 3 करोड 31 लाख 76 हजार से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।