खबरगुरु (रतलाम) 21 अगस्त। मनीष नगर, तुलसी नगर और विद्या नगर के रहवासी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बदतर जीवन जीने मजबूर हैं। कीचड़ का अंबार है। हर साल बारिश आते ही परेशानी बढ़ जाती है । कीचड़ से परेशान रहवासियो ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का मन बनाया है।
खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में रहवासियो ने बताया की बारिश के बाद कीचड की समस्या कई बर्षो से है और इसके लिये कई बार जिम्मेदारो को शिकायत कर चुके है पर मनीष नगर के साथ आस-पास के क्षेत्र के रहवासी कीचड में जीवन यापन को मजबुर है। आए दिन लोग कीचड मेंं फिसल कर गिर रहे है। अगर ऐसा ही रहा तो सरकार की निंद खोलने के लिए हमें बडा आंदोलन करना पड सकता है।
बरसात शुरू होते ही पड़ जाती है माथे पर चिंता की लकीरें
मनीष नगर, तुलसी नगर और विद्या नगर में कई सालों से सड़क नहीं बनी है। हमेशा हल्की बारिश होने पर गलियों में कीचड़ हो जाता है। राहगीरों को पैदल चलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रहवासियों का कहना है कि हमेशा बारिश में कीचड़ हो जाता है। इससे कोई घर से बाहर भी नहीं निकल पाता है। कई बार बच्चे, बच्चियां, महिलाएं, बुजुर्ग आदि निकलते समय गिर जाते हैं। वैसे तो सालभर ही मनीष नगर, तुलसी नगर और विद्या नगर के रहवासी परेशान रहते हैं। पर बरसात शुरू होते ही माथे पर चिंता की लकीरें पड़ जाती है। [divider]
रोड़ कहीं नजर नहीं आता, लेकिन कीचड़ ही कीचड नजर आता है
कॉलोनी की सभी सड़कें कच्ची होने से बरसात में कीचड़ हो गया है। हर साल इसी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। सड़क खराब रहने से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी फजीहत होती है। यदि यहां मुरम डालकर कुछ राहत प्रदान की जाए तब भी वार्डवासियों को कम से कीचड़ से निजात तो मिल जाएगी लेकिन नपा ने यहां इन वार्डों की सुध नहीं ली और आज इन वार्डों के रहवासी कीचड़ में रहने को मजबूर है। पूरे क्षेत्र में रोड़ कहीं नजर नहीं आ रही लेकिन कीचड़ पूरे मार्ग पर देखने को मिल जाएगी।[divider]
रोड नही तो वोट नही
बारीश के बाद कीचड से परेशान रहवासियों ने ठान लिया है कि अब रोड नही तो वोट नही और आगामी चुनावो में वोट का बहिष्कार कर सकते है। साथ ही रहवासियो ने कहा है कि यदि जल्द ही इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान नही आता है तो आने वाले समय में बडा आंदोलन किया जायेगा।
क्षेत्र परेशानीयां बताते रहवासी