उज्जैन (खबर गुरू) 15/02/2017 :सख्याराजे में कैंसर यूनिट को शिफ्ट कर बना गए संभागीय कैंसर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम पसरा है। जितनी जोरशोर से इसकी शुरुआत हुई थी उतनी ही तेजी से यहां अव्यवस्था फैल गईं। सफाई के अभाव में दिनोंदिन गंदगी फैल रही है जिससे यहां भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं। शाम होते ही अस्पताल परिसर में जाम छलकते हैं। परिसर में शराब की बोतलें भी पड़ी हैं।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री पारस जैन एवं कलेक्टर संकेत भोंडवे ने जिला अस्पताल में संचालित कैंसर यूनिट को सख्याराजे में शिफ्ट कर इसे संभागीय कैंसर अस्पताल का नाम दिया था। उन्होंने की शुरुआत से पहले कई बार अस्पताल का निरीक्षण कर यहां मरीजों को बेहतर इलाज के साथ किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने की बात कही थी लेकिन शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक रहा लेकिन वर्तमान में व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं जिससे अस्पताल में सफाईकर्मी के होते हुए भी गंदगी फैली है।
रात के अंधेरे में छलकते हैं जाम
अस्पताल में सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में रात होते ही अस्पताल परिसर में शराबी पहुंच जाते हैं और जमकर जाम छलकते हैं। अस्पताल परिसर में पड़ी शराब की बोतलें रात की कहानी बयां करती हैं।