🔴 अब तक 113 मरीज हुए डिस्चार्ज
🔴 18 संक्रमित उपचार रत [divider]
खबरगुरु (रतलाम) 22 जून। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है तो दूसरी ओर कई लोग घातक कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से 4 और कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती। स्वस्थ होने के बाद सोमवार दोपहर चारो को डिस्चार्ज किया गया। दो रतलाम व दो जावरा के मरीज हैं। इनमें 45 वर्षीया दो महिलाएं 60 वर्षीय पुरुष और 39 वर्षीय युवक सम्मिलित था रतलाम के मरीज पीएनटी कॉलोनी तथा समता नगर के हैं जावरा के मरीज गवली मोहल्ला तथा नजरबाग के है
करतल ध्वनि से हौसला अफजाई कर दी विदाई
हॉस्पिटल से जब स्वस्थ होकर मरीज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकले तो मौजूद अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की करतल ध्वनि से हौसला अफजाई कर विदाई दी।
अब तक 112 व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे घर
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 137 लोग ग्रसित हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की प्रक्रिया भी तेज है। अब तक 113 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 18 मरीजों का मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। वहीं 6 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।