खबरगुरु (रतलाम) 30 अप्रैल 2020। रतलाम में कोरोना संक्रमित 11 मरीज ठीक हो चुके है। इनमें से 9 लोगों को कल बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था। कोरोना से जंग जीते दोनो भाई को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी।
मॉ और नानी मॉ की रिपोर्ट भी निगेटिव आई
आज डिस्चार्ज होने वाले दोनो व्यक्ति की मॉ और नानी मॉ होम कोरेंटाइन है, सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट में मॉ और नानी मॉ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद दोनो स्वस्थ हुए व्यक्ति को आज डिस्चार्ज दिया जायेगा।
कोविड19 के जिला नोडल अधिकारी डा प्रमोद प्रजापति ने खबरगुरू डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि दोनो बच्चो की मॉ की रिपोर्ट आना बाकी थी इसलिये उन्हे कल छुट्टी नही दी थी, मॉ की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। आज दोनो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। इनके डिस्चार्ज के बाद कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगो का आंकड़ा 11 हो जायेगा।
डरो मत, शांत रहो और खूब स्वस्थवर्धक खाना खाओ
डॉ प्रजापति ने जनता से अपील की है कि लोग स्वास्थ संबंधी परेशानी को छुपाए नही, लॉक डाउन का पालन करें। अत्यंत आवश्यक हो तो ही बाहर निकले। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथो को सेनेटाइज करते रहें। विटामिन सी और विटामिन डी हेल्दी डाइट लें।
पहला पॉजिटीव व्यक्ति उज्जैन में है भर्ती
पहला पॉजिटीव व्यक्ति उज्जैन के आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पैरो मे थोडी सूजन है। पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी उसके बाद से उपचार चल रहा है।