ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 10 मार्च : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है। रेलवे ने फाइनल रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन डालने का फैसला किया है। जिसके अनुसार यात्री चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है। यात्रियों को किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करते समय सीटों का लाइव स्टेटस पता चल सकेगा।
यात्री आरक्षण चार्ट के आधार पर ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध सीट के बारे में जानकारी मिलेगी।
रिजर्वेशन चार्ट आपको www.irctc.co.in की वेबसाइट पर दिखेगा। इस वेबसाइट में Book Your Ticket वाली विंडो नीचे आपको चार्ट वैकेंसी का विकल्प दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्रा से जुड़ी जानकारी डालनी है। इसके बाद आपको Get Train Chart पर क्लिक कर आप बोर्डिंग स्टेशन पर खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।