ख़बरगुरु : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि महत्मा गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को हुआ और सबसे ज्यादा नुकसान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को हुआ।
सुश्री भारती ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यहां पत्रकारों से कहा कि गांधीजी की हत्या से सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ क्योंकि इसका पथ प्रदर्शक खो गया. दूसर नंबर पर संघ (आरएसएस) और जनसंघ (भाजपा का पूर्ववर्ती संगठन) को नुकसान हुआ क्योंकि इन पर प्रतिबंध और आरोप लगे और आज तक आरोप लगते हैं. कांग्रेस ने तो कोर्ट से बरी होने के बावजूद हम पर आरोप लगाना नहीं छोडा. उमा ने यहां कहा, “मैं आज देश के लोगों और मीडिया से पूछना चाहती हूं कि गांधीजी की हत्या से सबसे ज्यादा लाभ किसे हुआ?
उन्होंने कहा, “हम जेल गए। हमें प्रतिबंधित किया गया और हम आज तक उसके लिए पीड़ा झेल रहे हैं। देश को इसके लिए पीड़ा झेलनी पड़ी और संघ व जनसंघ को भी इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उमा ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा तो कांग्रेस को हुआ।
उन्होंने कहा, गांधी जी की हत्या से सिर्फ कांग्रेस को ही लाभ हुआ क्योंकि तब गांधीजी का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका था और वह सार्वजनिक रूप से इसको विसर्जित करने की चर्चा कर रहे थे और किसी भी समय इसकी घोषणा कर सकते थे. इसलिए उनकी हत्या से किसी को जीवन मिला, लाभ मिला तो वह सिर्फ कांग्रेस है. गांधी जी कुछ दिन और रह गये होते तो कांग्रेस को खत्म कर दिया होता