ख़बरगुरु (लखनऊ) : यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर करने का योगी सरकार का दावा पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव में आरएसएस कार्यकर्ता और ब्लॉक प्रभारी राजेश मिश्रा की अपराधियों ने शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना आज सुबह सात बजे की है. जब बाइक सवार बदमाशों ने राजेश मिश्रा को थाना करंडा के ब्राम्हण पूरा गांव में एक दुकान पर गोली मार दी. उन्हें बचाने की कोशिश की गई, जिसमें उनके छोटे भाई अमितेश को भी गोली लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया. अमितेश को डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है.
थाना करंडा के ब्राम्हण पूरा गांव के रहने वाले राजेश मिश्रा आरएसएस कार्यकर्ता के साथ-साथ पत्रकार थे और एक हिंदी दैनिक के क्षेत्रीय संवाददाता थे. राजेश मिश्रा के करंडा ब्लाक के ओटीजी प्रभारी थे. राजेश ने बालू खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट लिखें थी, ऐसे में खनन माफिया से अनबन चल रही थी ।
विरोध प्रदर्शन कर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।