नयी दिल्ली (ख़बरगुरु) 12 अप्रेल 2017 : राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। जया ने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए युद्धस्तर पर पहल करने की अपील की। जया बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार गायों की रक्षा तो कर सकती है, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती. उन्होंने अपनी बात आज राज्यसभा में काफी आक्रामक तरीके से रखी.सदन में सरकार पर तंज कसते हुए जया ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप एक महिला के साथ कैसे ऐसा व्यवहार कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे।’ जया बच्चन के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया और कई सांसदों उनकी बात का समर्थन भी किया।