नयी दिल्ली (ख़बरगुरु) 12 अप्रेल 2017 : राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। जया ने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए युद्धस्तर पर पहल करने की अपील की। जया बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार गायों की रक्षा तो कर सकती है, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती. उन्होंने अपनी बात आज राज्यसभा में काफी आक्रामक तरीके से रखी.सदन में सरकार पर तंज कसते हुए जया ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप एक महिला के साथ कैसे ऐसा व्यवहार कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे।’ जया बच्चन के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया और कई सांसदों उनकी बात का समर्थन भी किया।
गाय को बचा रही सरकार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारः जया बच्चन

admin
Related Posts
-
भारत ने बांग्लादेश को दी कड़ी चेतावनी, कहा भारत के मसलों में दखल न दे
-
रतलाम : तपती गर्मी से हुआ बुरा हाल, पारा पहुंचा 44 डिग्री के करीब
-
प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम रहेंगे रजत जयंती वर्ष को समर्पित