खबरगुरु (रतलाम) 29 अप्रैल 2020। कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को रतलाम से अच्छी खबर आई है। रतलाम में कोरोना संक्रमित 9 मरीज ठीक हो चुके है। हालाकि भोपाल से आज एक 75 वर्षीय महिला की कोरोना जॉच रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। इन सब के बाद रतलाम में 14 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है उनमें से 9 मरीज को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ होने के बाद सभी ने अस्पताल प्रशासन् और सेवा में लगे कर्मचारियो का आभार माना।
ढ़ोल बजाकर विदाई दी
कलेक्टर, एसपी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुये सभी लोगो का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया और शुभकामनाएं दी । मेडिकल कॉलेज में ढ़ोल बजाकर सभी स्वस्थ हुये लोगो को विदाई दी गई। प्रशासन ने सभी को किट प्रदान किया , जिसमें सैनिटाइजर, साबुन तथा मास्क था।
9 लोगों को किया घर के लिए विदा
कोरोना वायरस संक्रमित। 14 में से 9 लोगों की रिपोर्ट तीसरी बार नेगेटिव आ गई है। उनको मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष 5 लोग भी शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।
14 दिन तक रहेंगे होम क्वारंटराइन
ठीक हुए ये 9 मरीज होम क्वारंटराइन में 14 दिन तक निगरानी में रहेंगे। चिकित्सकों ने एहतियात बरतने के लिए कहा है।