खबरगुरु (बुधवार) 27 मई 2020। भीषण गर्मी और लू की लपटों ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। राजस्थान का चूरू बुधवार को लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां 49.6 डिग्री तापमान दर्ज किया। बीकानेर में 48 डिग्री पर पहुंचा पारा। राजस्थान के अन्य शहरों में भी लू का प्रकोप जारी है। कई शहरों में भीषण लू चल रही है। वहीं दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री तक पहुॅंचा
आग उगलते सूरज और तप्त धरती से लोग दिनभर बेहाल रहे। नौतपा के तीसरे दिन बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में लू चली। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर धूल भरी आंधी चली। खजुराहो, रीवा, सीधी, ग्वालियर, नौगांव में 47 डिग्री तक पहुंचा पारा। दिन में प्रचंड गर्मी के साथ ही रातें भी गर्म हो गई हैं।
प्रदेश में तापमान
भोपाल में अधिकतम 44 और न्यूनतम 30 डिग्री, रीवा- 46.7, उमरिया- 45.9, बालाघाट- 45.7, सतना- 45.3 सीधी- 45.2, कटनी- 45.2, शहडोल- 45.0, जबलपुर- 43.1, सिवनी- 42., बुरहानपुर- 47, बड़वानी – 45.5, खरगोन- 45, खंडवा- 44.1, शाजापुर- 44, आगर- 43, मंदसौर- 42.1, झाबुआ- 42.5, रतलाम- 42.5, उज्जैन- 42.4 ।