ख़बरगुरु (रतलाम) 11 फरवरी 2019: समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में साढे पांच सौ से ज्यादा ऐसे किसान हैं जिनके आधार कार्ड किन्हीं कारणों से नहीं बन पा रहे हैं इनमें हाथों की रेखाओं के प्रिंट नहीं आने तथा अन्य कारण सम्मिलित हैं। ऐसे किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ देने के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह प्रमाण पत्र एसडीएम स्तर पर गठित समिति द्वारा जारी होंगे। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर किसान, योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में बैंकों के कम्प्यूटर सिस्टम पर किए जा रहे कार्य की जानकारी उप संचालक कृषि से प्राप्त की। कार्य की धीमी होने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तथा उपायुक्त सहकारिता को भी तेजी से कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा ताकिद की गई।