मुंबई (खबर गुरू) 21/02/2017 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने मंगलवार को अपनी टेलीकॉम सेवा जियो के ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए एक और शानदार सौगात दी. ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ पार होने पर रिलायंस जियो ने एक बार फिर आकर्षक ऐलान किए हैं। कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को 303 रुपये प्रति महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। खास बात यह है कि 99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे।
1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. माना जा रहा है कि जियो के आने के बाद भारत में संचार क्रांति नई राह पकड़ेगी औरगांवों तक इंटरनेटक तेजी से पहुंचेगा. मुकेश अंंबानी ने कहा कि जियो की सफलता के लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
जानिए जियो प्राइम मेंबरशिप की पूरी जानकारी
- 1 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी.
- प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा.
- इसके अंतर्गत उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी.
- जियो प्राइम मेंबर्स को और 12 महीने हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा मिलेगा.
- मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत एनरोलमेंट 1 मार्च से 31 मार्च 2018 तक किया जा सकेगा.
- जियो प्राइम मेंबर्स की फीस 99 रुपये सालाना होगी, जिसे एकमुश्त देना होगा.
- मेंबर्स हर महीने 303 रुपये में एक साल तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ले सकेंगे.
- जियो प्राइम मेंबर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर का अनलिमिटेड फायदा ले सकेंगे.