खबरगुरु (रतलाम) 27 अगस्त। जिला पंचायत रतलाम की प्रशासकीय समिति की बैठक 27 अगस्त को संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, नारायण मईडा, श्रीमती कलाबाई परसराम पारगी, श्रीमती रुकमणीबाई हेमराज हाड़ा, भंवरसिंह, प्रतापसिंह, बालाराम पाटीदार, भेरुलाल गोयल, श्रीमती चांदनी रितेश जैन, श्रीमती आशा नवीन नागर, श्रीमती कविता भगोरा, शांतिलाल पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, सहायक संचालक मत्स्य बहादुरसिंह डामोर, देवीलाल कसेरा आदि उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से रुपनिया खाल जलाशय को मछली पालन के लिए पट्टे पर देने के लिए पात्र संस्था का अनुमोदन किया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार द्वारा सोयाबीन फसल में नुकसान के विषय को सदन में रखा गया तथा टीम गठित कर इसका सर्वे कर नुकसान का आकलन करने का अनुरोध किया गया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा सर्वे की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को दिए जाने की बात कही गई। इस संबंध में अध्यक्ष द्वारा कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सदस्य श्रीमती कविता भगोरा द्वारा बाजना एवं सैलाना क्षेत्र में सर्वशिक्षा अभियान तथा वित्त आयोग के कार्य अधिकांशतः अपूर्ण होने तथा दोषी सरपंच, सचिवों पर कार्रवाई नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा तेलनी नदी के पुल की मरम्मत किए जाने एवं भूरी घाटी स्टॉप डेम निर्माण में वित्तीय अनियमितता की जांच की मांग की गई। इसी प्रकार सदस्य नारायण मईडा द्वारा सैलाना एवं बाजना क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा बासिंद्रा गांव में गौशाला निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रों में कैंप लगाकरउन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए गए जिन्हें लाभ नहीं मिला है।
सांसद प्रतिनिधि श्री पाटीदार द्वारा ग्राम पंचायत धराड़ के पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण घटिया होने एवं भवन की दीवारों में दरारें आने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा इसकी जांच की जाकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। उक्त कार्य की जांच ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से कराई जाकर संबंधित सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा यदि भवन निर्माण घटिया हुआ है तो संबंधित से राशि वसूल कर पुनर्निर्माण के निर्देश दिए गए। विधायक श्री दिलीप मकवाना एवं सांसद प्रतिनिधि श्री शांतिलाल पाटीदार द्वारा गांव में अधिकांश विवाद कृषि भूमि पर आने-जाने के रास्ते को लेकर होने तथा पटवारी द्वारा शासकीय रास्तों पर अवैध अतिक्रमण को संबंधित से सांठगांठ कर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। अध्यक्ष द्वारा सभी एसडीएम के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायत के पटवारियों को निर्देशित कर कृषि भूमि पर आने-जाने के सामूहिक रास्ते चाहे वह निजी भूमि पर हो या शासकीय भूमि पर नक्शे से उसे इंगित करने तथा उसका रकबा एवं लंबाई भी प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए ताकि गांव में अनावश्यक विवाद नहीं हो।