ख़बरगुरु(रतलाम): शहर के स्टेशन रोड थाने पर हुई करीब पौने आठ लाख रुपए की लूट की वारदात झूठी निकली । फ़रियादी ने ही झूठी कहानी बनाई थी।पुलिस के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र सिंह के विरुध्द झूठी एफआईआर दर्ज कराने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय , प्रदीप शर्मा और सी एस पी विवेक सिंह ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी। एएसपी राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुरेन्द्रसिंह पिता दिलीप सिंह 37 निवासी बाजना ने 18 नवंबर शनिवार दोपहर को स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की उकाला रोड पुलिया पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाश उसकी बाइक से करीब पौने आठ लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए । पुलिस जाँच में फ़रियादी के कथन बार बार बदलने पर पुलिस को मामला समझ में आने लगा । पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ की तो फ़रियादी ने झूठी कहानी से पर्दा उठाया । फ़रियादी ने बताया की घटना के पूर्व सुरेंद्र ने सोयाबीन बेच कर आए 4 लाख 75 हजार रूपय खेत पर अपने कमरे में छिपा दिए थे। पुलिस ने रुपए जप्त कर लिए हैं।फ़रियादी सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया की उधारी के रुपयों को चुकाने के लिए झूठी कहानी बनाई ।