गुरमीत राम रहीम के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को जांच में यह भी सुराग लगा है कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय की जमीन और खेतों में करीब 600 लोगों की हड्डियां और कंकाल दबे हुए हैं.पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि लोगों को मारकर खेतों में उनकी लाशें दबा दी गई हैं. डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन से हरियाणा पुलिस की एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है. डॉ. पीआर नैन ने एसआईटी के सामने यह बात स्वीकार भी की है. डॉ. नैन ने पुलिस को बताया कि डेरा में मोक्ष के लिए भी शव दफनाए जाते थे. पीआर नैन पर हिंसा कराने के लिए 5 करोड़ की फंडिंग का आरोप है. इन पैसों से पंचकूला डेरा प्रभारी चामकुमार सिंह ने गुंडों को हिंसा के लिए तैयार किया था. चामकुमार हिरासत में है.
जल्द ही डेरे में कंकाल का पता लगाने के लिए खुदाई की जा सकती है. दूसरी तरफ पुलिस डेरे से जुड़े राज जानने के लिए राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा नेपाल में भी हनीप्रीत को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.