खबरगुरु (नई दिल्ली) 13 अप्रैल 2020। दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके लगभग 3-4 सेकंड तक महसूस किए गए हैं । इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि इन झटकों को कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 रही।