खबरगुरु (नई दिल्ली) 10 अप्रैल 2020। देश में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 998 हो गई है। 690 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये है जबकि 230 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 इंदौर में और 14 भोपाल में पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की संख्या 235 और भोपाल में 112 हो गई।
दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 लाख से अधिक हो चुकी है । वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 88 हजार को पार गया है ।
पंजाब में कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाया
ओडिशा के बाद पंजाब में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। ओडिशा के बाद पंजाब दूसरा राज्य है, जहां कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है।