कोहिमा (खबर गुरू) 20/02/2017 : नागालैंड के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने रविवार को इस्तीफा दे दिया| मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और सोमवार सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नये नेता का चुनाव किया जाएगा। एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे यहां डीएएन (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) की बैठक होगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य बैंक्वेट हॉल में एनपीएफ विधायकों की आपातकालीन बैठक बुलाई है. यह बैठक सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) विधायक दल की उसी जगह होने वाली बैठक के बाद होगी. मीटिंग में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं.