अजय चौधरी , नीमच
खबरगुरु (नीमच) 10 मई 2020। नीमच में कंटेंटमेंट एरिया से एक साथ 15 नये पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। आपात बैठक में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने दो दिन के लिये नीमच में टोटल लाॅकडाउन की घोषणा की है। आज 86 मरीजो के रिपोर्ट्स आने थे, जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें से 15 नयें कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। इस प्रकार नीमच में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 28 हो चुकी है। गौरतलब है कि नीमच 45 दिन तक ग्रीन जोन में रहा उसके बाद कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को लेकर एक के बाद एक आंकड बढ़ते जा रहे हैं। पहली बार में 4 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले, उसके बाद 3, 2, 2, 2 और फिर आज जो ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट आई है उसमें कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 15 हो गई है। आज नये 15 पाॅजिटिव मरीज मिले और इस प्रकार नीमच जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या 28 हो गई है। आपात बैठक में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, एसपी मनोज राय, एडिशनल एसपी राजीव मिश्रा, सहित तमाम आला अधिकारी और जिम्मेदार मौजूद रहे।
अगर समय रहते स्थितियों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका तो पूर्ण लॉक डाउन के दिनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।