ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 15 अप्रेल 2019 । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और बीजेपी की नेता मेनका गांधी पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही हुई है। आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान पर 72 घंटे और मेनका गांधी पर 48 घंटे के प्रचार का रोक लगाया है। ये आदेश सुबह 10 बजे से लागू होगा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार प्रचार किया जा रहा है। लोकसभा चुनावों के साथ ही नेताओं की बदजुबानी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। चुनाव आयोग ने इसे लेकर अब सख्ती दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और भाजपा की नेत्री मेनका गांधी पर कड़ी कार्रवाई कर दी है।