खबरगुरु (नई दिल्ली) 27 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चर्चा करेंगे। देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी ।
केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं । हालांकि कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें ।
पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से तीसरे चरण के संवाद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 40 दिनों के लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर केंद्रित हो सकता है ।