ख़बरगुरु (रतलाम) 23 फरवरी 2019: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने बताया कि प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के अन्तर्गत लगभग 30 लाख 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें नाम जोड़ने के लिये फार्म 6 में 17 लाख 26 हजार 495, नाम हटाने/आपत्ति दर्ज करने के लिये फार्म-7 में 7 लाख 35 हजार 258, संशोधन के लिये फार्म 8 में 4 लाख 86 हजार 415 एवं एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने के लिये फार्म 8क में 1 लाख 02 हजार 29 फार्म प्राप्त हुए। दिनांक 26 दिसम्बर, 2018 से 25 जनवरी, 2019 के बीच दावे/आपत्ति प्राप्त कर आवेदनों का 11 फरवरी, 2019 तक निराकरण किया गया।
निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2019 के दौरान कुल 9 लाख 68 हजार 941 मतदाताओं की वृद्वि हुई, जिससे राज्य का ईपि रेशो 62.74% एवं जेण्डर रेशो 919 हो गया । दिनांक 22 फरवरी, 2019 को प्रकाशित अन्तिम निर्वाचक नामावली 2019 में राज्य के कुल 65 हजार 283 मतदान केन्द्रों पर कुल 5 करोड़ 14 लाख 02 हजार 20 मतदाता दर्ज है जिनमें 2 करोड़ 67 लाख 78 हजार 268 पुरूष मतदाता, 2 करोड़ 46 लाख 22 हजार 329 महिला मतदाता एवं 1 हजार 423 अन्य मतदाता है। 52 मतदाता ऐसे हैं जो विदेशों में निवासरत होकर अप्रवासी भारतीय मतदाता के रूप में निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं।
राज्य में सर्विस वोटर सूची का भी अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को किया गया। इस सूची में 65 हजार 960 सेवा मतदाता दर्ज हैं। इनमें 27 मतदाता ऐसे हैं जो विभिन्न देशों में स्थित भारत के दूतावास/मिशन में कार्यरत हैं।