खबरगुरु (नई दिल्ली) 29 जून। चीन को भारत सरकार से बड़ा झटका देते हुए टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप बैन कर दिए हैं। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक एप को बैन करने की मांग की जा रही थी। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, डीयू प्राइवेसी, स्वीट सेल्फी, डीयू रिकोर्डर, विगो विडियो, ब्यूटी प्लस, यूकेम मेकअप, हेल्लो, लाइकी, क्यू क्यू म्यूजिक, क्लीन मास्टर, वंडर कैमरा, क्यू क्यू न्यूज फीड, बिगा लाइव सहित जैसे और भी बहुत ऐप शामिल हैं। बेन होने के बाद अब ये 59 एप अपडेट नही हो पाएंगे।
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हाल में भी हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही चीन और उसके प्रोडक्ट समेत सभी एप्स को लेकर भारत के लोगों में गुस्सा था।