ख़बरगुरु (भोपाल) 17 दिसंबर : मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रुप में कमलनाथ ने आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कमलनाथ को सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज भी मंच पर पहुंचे और कमलनाथ को बधाई दी। कमलनाथ ने शिवराज से हाथ मिलाया और इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। इस दौरान शिवराज के बगल में मौजूद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज का हाथ अपने हाथ में लेते हुए उपर उठाया।इस दौरान शिवराज भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
पहली बार कमलनाथ सिंधिया सत्ता पक्ष मे और शिवराज विपक्ष की भूमिका में रहे। शिवराज के आने से चर्चाओं का माहौल गर्म रहा।वही मंच पर शिवराज कमलनाथ और सिंधिया के एक साथ होने पर लोगों ने भी जमकर तालियां बजाई और मंच पर भी नेताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया।