खबरगुरु (भोपाल) 8 जुलाई। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है, बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा है कि अब रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के दौरान इस सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं। हर रविवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के कारण प्रदेश में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिसके चलते प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की बॉर्डर पर जांच की जायेगी।